NEWS : राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के तत्वाधान में स्नेहमिलन और नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न, पढ़े विशाल श्रीवास्तव की खबर   

May 8, 2024, 3:04 pm




भवानीमंडी। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा भवानीमंडी द्वारा नवनियुक्त शिक्षक सम्मान व स्नेह मिलन समारोह हनुमान मंदिर परिसर बांडीया बाग भवानीमंडी में उपशाखा संयोजक राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती व स्वामीविवेकानंद की अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर किया।  उपशाखा सहसंयोजक मनोहर सिंह ने बताया की संयोजक राधेश्याम मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक से 100 नव नियुक्त शिक्षको का अतिथियों द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 300 कार्यकर्ता व शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता युधिष्ठिर सिंह प्रांत सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद, मुख्य अतिथि देवकीनन्दन सुमन प्रदेश सचिव, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, विशिष्ट अतिथि बने सिंह सोलंकी जिला संघ चालक भवानीमंडी, सीताराम गौड़ जिला अध्यक्ष, मुकेश कुमार छंदक जिला मंत्री, वंदना पाटीदार संम्भाग संयुक्त महिला मंत्री रहे।कार्यकर्ता नारायण सिंह परिहार द्वारा शाब्दिक सम्मान सम्बोदन किया। मुख्य वक्ता युधिष्ठिर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता हैं। भगवान हनुमान जी का उदाहरण देते हुए कहा कि नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने वालों को श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सभी शिक्षकों को छात्र हित में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। सेवा भाव को मुख्य रखने से धर्म और संस्कृति का उत्थान होता है। मुख्य अतिथि देवकीनन्दन सुमन ने शिक्षक संघ के सदस्यता अभियान की रुपरेखा प्रस्तुत की और अधिक से अधिक सदस्यता करने की बात कही। जिला अध्यक्ष सीताराम गौड़ ने कहा कि संघठन शिक्षकों के हितों के लिए सदैव तत्पर रह कर कार्य कर रहा है। साथ ही साथ छात्र हित व सामाजिक सरोकार के कार्य भी करता है। विशिष्ट अतिथि बने सिंह जिलासंघ चालक ने कहा कि सभी शिक्षक राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखते हुए शिक्षण कार्य करें। इस अवसर पर अतिथियों ने भवानीमंडी ब्लॉक के नवनियुक्त शिक्षको को दुपट्टा पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।संयोजक राधेश्याम मीणा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयोजक राधेश्याम मीणा द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि नवनियुक्त शिक्षक आने वाली पीढ़ी के छात्रों  के भविष्य निर्माता है,पढ़ाई के साथ साथ स्वयं अनुशासित रहकर छात्रों को सुसंस्कारो पर भी ध्यान देना आवश्यक बताया।सहसंयोजक राधेश्याम सोनी द्वारा सभी अथितियों व आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री रामकिशन नागर, प्रदेश प्रक्षिक्षण प्रकोष्ठ सदस्य जगदीश गौतम, जिला सभाध्यक्ष ब्रह्मानंद श्रृंगी, जिला अतिरिक्त मंत्री तूफानसिंह नागर, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के बालूसिंह चौहान, नरपत सिंह नरूका, नन्दकिशोर खेर, विद्या भारती के रामस्वरूप सोनी आदि उपस्थित रहे तथा कृष्ण गोपाल वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार राठौर, दिनेश सोनी, मुकेश पाटीदार, दयाराम पाटीदार, ईश्वर खत्री, गणपत पाटीदार, किशन सिंह, राधेश्याम वर्मा, ललित प्रजापत, गोविंद टेलर, सेलेश पाटीदार, सुनील मेवाड़ा, राधेश्याम सोनी, श्याम सुंदर तिवारी, शुभम जायसवाल, प्रिया जायसवाल, मीना तिवारी, कविता जांगिड आदि द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। मंच संचालन धीरज सिंह चन्द्रावत द्वारा किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP