BIG NEWS : मंदसौर जिले में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में हुई अचानक झमाझम से ग्रामीणों को मिली राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 3:16 pm




मंदसौर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार दोपहर में अचानक से मौसम बदल गया। कुछ जगह पर करीब 30 मिनट तक झमाझम बारिश होती रही। तेज गर्मी के बीच बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मंदसौर शहर सहित जिले में तेज धूप निकली। दोपहर 1.30 बजे अचानक से मौसम में परिवर्तन आया और बादल छाने लगे। इसी दौरान दलौदा तहसील के खजूरी अंजना गांव और इसके आसपास के क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। दोपहर 2 बजे मंदसौर में शहर में भी बादल छा गए और धूल भरी हवाएं चलने लगी। कुछ देर हल्की बूंदबांदी भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने दो दिन पहले ही मंदसौर जिले में 8 मई को बारिश के संकेत दिए थे, हालांकि इसके बाद विभाग ने 10 मई को भी बारिश की संभावना जताई है। सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर में बादल छाए रहने से और धूल भरी हवाओं से गर्मी से कुछ राहत मिली है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP