KHABAR : इंदौर में श्री गीतारामेश्वरम् ट्रस्ट का सेवाकार्य, पक्षियों को दाना-पानी रखने के लिए 2000 से ज्यादा सकोरे और दो क्विंटल दाने बांटे, पूरी ग्रीष्म ऋतु तक चलेगा अभियान, पढे़ खबर 

May 8, 2024, 3:34 pm




इंदौर। हम पक्षियों के दाना-पानी की निरूशुल्क व्यवस्था करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हरियाली खुशहाली लाएं, यही श्री गीतारामेश्वरम् ट्रस्ट का उद्देश्य है। सकोरे, दाना एवं पौधे वितरित करते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने मंगलवार को रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा के समीप आम जनता को सकोरे-दाना-पौधे वितरित करते हुए यह बात कही। उन्होंने विशेष आग्रह किया कि पर्यावरण एवं पक्षियों के लिए अपने घरों व आसपास की खुली जगह पर दाना-पानी की व्यवस्था करके एवं पौधे लगाकर मालवा की रक्षा करें। समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल एवं स्व. गीता रामेश्वर पटेल की स्मृति में चलाए गए अभियान के तहत ट्रस्ट के संरक्षक एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के आतिथ्य में 2000 से ज्यादा सकोरे एवं दो क्विंटल से ज्यादा दाना और विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन चौधरी, राहुल पटेल, गणेश वर्मा, जगदीश सत्तैया, किशोर बाबा करोसिया, बलवंत तटवाड़े, सन्नी तिवारी, सतीश बाबा राठौर, विजय तिलवे, अमित लोदवाल, दीपक कुमरावत, अशोक जारवाल, विजय राठौर, नरेंद्र सूर्यवंशी, सैयद नौशाद अली, मिथलेश जोशी, रूपेश लोदवाल, मनोज पाटीदार आदि उपस्थित थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि यह अभियान पूरी ग्रीष्म ऋतु (गर्मी) तक चलता रहेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP