BIG NEWS : नीमच जिले का गांव चेनपुरा खदान और सालों से चली आ रही ये बड़ी समस्या, जब नहीं ली जिम्मेदारों ने सुध तो ग्रामीणों ने उठाया ये बड़ा कदम, अब करेंगे ये काम, पढ़े खबर   

May 8, 2024, 4:00 pm




नीमच। नीमच विधानसभा की ग्राम पंचायत बमनबर्डी के अंतर्गत चेनपुरा खदान के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया हैं। ग्रामीण कई सालो से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला लिया।  चेनपुरा खदान क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि वो पिछले कई सालों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके यहां पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नही हैं। कुछ हैंडपंप है, जिनमे से एक दो हेडपंप चल रहे हैं, इसके अलावा कोई व्यवस्था नहीं हैं। पूर्व में विधायक से लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन को कई बार इस बाबत अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। इस बार समस्त ग्रामीणों ने मिलकर निर्णय लिया है की यदि पानी की व्यवस्था नही की जाती है तो पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा। चेनपुरा खदान में 400 मतदाता हैं। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP