KHABAR : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन किए जा रहे नवाचार, कलेक्टर मीना के नेतृत्व में की गई बलून लॉन्चिंग, पढ़े खबर 

May 8, 2024, 4:16 pm




झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के नेतृत्व में और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल स्वीप जितेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन नवाचार से परिपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में आज 07 मई 2024 को सीएम राइज स्कूल झाबुआ में मतदाता जागरूकता हेतु बलून लॉन्चिंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा किया गया। बलून लॉन्चिंग के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के बताया कि हीलियम गैस के इन बलून को जिले में 5 स्थानों पर लगाया जाएगा जो दूर से दृष्टि पड़ने पर प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के अपने कर्तव्य की याद दिलाएगा।जिला प्रशासन का उद्देश्य यही है कि प्रत्येक मतदाता अपने इस संवैधानिक अधिकार का प्रयोग अपने कर्तव्य के रूप में करे। जिला प्रशासन के इन्हीं प्रयासों के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा बताया गया कि जिले में मतदान के नित नए प्रयासों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे जो सार्थक परिणाम में परिवर्तित होंगे। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला नोडल स्वीप जितेंद्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरि शंकर विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा, समस्त जिला अधिकारी, कर्मचारी , सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य और स्टॉफ, आजीविका मिशन की दीदी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे और बलून लॉन्चिंग के उत्साहपूर्वक भाग लिया।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP