KHABAR : जगन्नाथ रथयात्रा के लिए अचारपुरा गांव में ध्वजारोहण, 10 मई से शुरू होगी रामलीला, 25 को निकलेगी रथयात्रा, पढे़ खबर 

May 8, 2024, 4:27 pm




भोपाल। 78 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए 25 मई को अचारपुरा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। भगवान रथ में भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेंगे और विशेष पूजा-अर्चना होगी। इसके साथ ही 10 मई से रामलीला का मंचन शुरू होगा, साथ में पशु मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिर्फ गाय को छोड़कर बैल या अन्य पशु लाए जा सकेंगे। इस 15 दिवसीय उत्सव के लिए बुधवार को गांव में गणेश पूजन और ध्वजारोहण किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह मीना ने बताया कि गणेश पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम में गांव और आसपास के नागरिक शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आजादी के पहले वर्ष 1946 में यह परंपरा जगन्नाथ मीणा ने शुरू की थी। इस वर्ष गांव में विष्णु महायज्ञ हुआ था, तब से हर साल भगवान श्री राम की यात्रा निकाली जा रही थी, 1986 में इसमें परिवर्तन हुआ और जगन्नाथ यात्रा निकालना शुरू किया। तब से हर साल भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की यात्रा निकाली जा रही है। रामलीला होगी मीना ने बताया कि 10 मई से रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा। कलाकार राम जन्म से लंका दहन और अयोध्या वापसी के प्रसंगों का मंचन करेंगे। 23 मई से पशु मेला शुरू होगा, जिसमें गाय की खरीदी और बिक्री पर रोक रहेगी। हालांकि बैल और अन्य पशु मेले में लाए जा सकेंगे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP