BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चितौड़गढ़ पुलिस की कार्यवाई, मंदसौर जिले के गोविन्द को गिरफ्तार कर एक किलो अफीम जब्त, पढ़े रेखा खाबिया की खबर  

May 8, 2024, 5:54 pm




चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर में भीलवाड़ा रोड़ से एक व्यक्ति के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।  जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चितौड़गढ परबत सिंह एवं वृताधिकारी चितौड़गढ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव कुमार पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता हैड कानि राधेश्याम, कानि कन्हैयालाल, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार व मुकेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान जिला कारागृह चितौड़गढ़ के पास ईनाणी रेजिडेन्सी के सामने भीलवाड़ा रोड़ चितौड़गढ़ पर एक युवक जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगा। जिसको डिटेन कर पुलिस को देख भागना संदिग्ध होने से उसके पास बेग की तलाशी ली गई तो बैग में पॉलिथीन की पारदर्शी थैली में एक किलोग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के बरदल पुलिस थाना पिपलिया मण्डी निवासी 30 वर्षीय गोविन्द पुत्र बाबूलाल भील को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपी से अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP