KHABAR : समर कैंप में विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी, अभिभावकों ने पहल को बताया कारगर, पढ़े खबर  

May 8, 2024, 6:04 pm




नीमच। स्थानीय सीएम राइज शा कन्या उमावि नीमच केंट में 1 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो 10 मई तक चलेगा। प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक अयोजित इस समर कैंप में कक्षा 3 से 12 तक के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य के एस जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास, रचनात्मकता, सृजनशीलता, विभिन्न कला कौशल के साथ ही 21वीं सदी के विभिन्न कौशलों जैसे टीम वर्क, समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किक योग्यता का विकास, स्वरोजगार और विचारों की अभिव्यक्ति, इस समर कैंप के विशेष आकर्षण है। जैन ने बताया कि व्यक्तित्व विकास के इस 10 दिवसीय शिविर में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थी आउट डोर गेम्स में हॉकी, कबड्डी, इनडोर गेम्स में शतरंज, कैरम का प्रशिक्षण प्रियंका जौहरी, मानसिंह गहलोत, प्रह्लाद पाल, विशाल सोनी, दीपक मंदोरिया द्वारा दिया जा रहा है। वहीं गीत संगीत का प्रशिक्षण शालीन सातपुते, ममता बैरागी दे रहे है। समर कैंप के संयोजक उप प्राचार्य महेश शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों के लिए कई एक्टिविटी रखी गयी है जिसमे सिलाई, मेहंदी, कंप्यूटर क्लास और ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण सविता चौधरी, ममता नागदा, अनिता पाटीदार विजय चौहान और सोना शर्मा द्वारा दिया जा रहा है। प्राचार्य जैन ने बताया कि बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी गर्मी की छुट्टियो का इंतजार रहता है समर कैंप में बच्चे जहाँ मस्ती में नई नई चीजें सीखते हैं। वहीं अभिभावकों का कहना है कि मोबाईल गेम्स, कंप्यूटर और सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चों को कुछ अलग सिखाने, हुनरमंद बनाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप कारगर है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP