KHABAR : इंदौर में तप आराधना की पूर्णाहुति का महोत्सव शुरू, मंगल चौवीसी के साथ हुआ शुभारंभ, कालानी नगर उपाश्रय में 9 मई को छाब समर्पित करेंगे, 10 मई को वरघोड़, पढे़ खबर 

May 8, 2024, 6:10 pm




इंदौर। शहर में श्वेताम्बर जैन समाज के 108 साधकों द्वारा की जा रही 14 माह की वर्षी तप आराधना की पूर्णाहुति का तीन दिवसीय महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया। महोत्सव में गुरुवार, 9 मई को सुबह 10.30 बजे साध्वीजी की निश्रा में कालानी नगर उपाश्रय में छाब चढ़ाई जाएगी और 10 मई को सुबह 7.30 बजे उपाश्रमय से दलाल बाग तक सभी 108 तपस्वियों का वरघोड़ा निकलेगा। शाम को कालानी नगर उपाश्रय पर महोत्सव के मुख्य लाभार्थी कमलेश नानालाल कोठारी के परिजन ने सागर समुदाय की सबसे वरिष्ठ साध्वी हेमेन्द्रश्रीजी म.सा., साध्वी सौम्याश्रीजी म.सा., और साध्वी अर्पिताश्रीजी म.सा. के सान्निध्य में मंगल चौवीसी और प्रभु वंदना के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पूर्व साध्वी हेमेन्द्रश्रीजी म.सा. के मंगल प्रवेश पर समाजबंधुओं ने उनकी अगवानी की। समाजबंधुओं की मौजूदगी में प्रभु वंदना जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक श्रीसंघ कालानी नगर के अध्यक्ष अरविंद डोसी ने बताया कि बुधवार को तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मंगल चौवीसी एवं प्रभु भक्ति के साथ कालानी नगर उपाश्रय पर हुआ। लाभार्थी परिवार की प्रीति कोठारी एवं खुशबू कोठारी ने साध्वी सौम्याश्रीजी म.सा. एवं साध्वी अर्पिताश्रीजी म.सा. की साक्षी में मंगल चौवीसी की रस्म संपन्न की। समाजबंधुओं की मौजूदगी में प्रभु वंदना का आयोजन देर शाम तक चलता रहा। गुरुवार को सुबह 10.30 बजे कालानी नगर मंदिर पर लाभार्थी कोठारी परिवार द्वारा छाब समर्पित की जाएगी। तपस्या में शामिल सभी 108 तपस्वी भी साथ रहेंगे। शाम को 7 बजे इस तपस्या में सहयोग देने वाले कल्याण मित्रों रजत बागरेचा, अशोक, अरविंद लाबरिया, दिलीप संघवी, प्रवीण लोढा, प्रभा संघवी, पुखराज पोरवाल आदि का सम्मान भी किया जाएगा। तत्पश्चात जयपुर के प्रख्यात संगीतकार राजीव विजयवर्गीय और उनके साथी मातृ वंदना एवं भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे। 10 मई को सुबह 7.30 बजे सभी 108 तपस्वियों का वरघोड़ा कालानी नगर उपाश्रय से प्रारंभ होकर विनिता नगरी, दलाल बाग पहुंचेगा, जहां 500 आयम्बिल तप की आराधिका साध्वी रश्मिता श्रीजी म.सा., विशुद्धश्रीजी म.सा., मयूरिताश्रीजी म.सा., उर्विता श्रीजी म.सा. एवं सविताश्रीजी म.सा. की तप अनुमोदन का लाभ भी धर्मसभा में मिलेगा। इस मौके पर मालव ज्योति इंदुश्रीजी म.सा. की शिष्याएं, हेमेन्द्रश्रीजी म.सा., सौम्ययशाश्रीजी म.सा., चारूदर्शनाश्रीजी म.सा. सहित श्रमणीवृंद का स्वर्णिम सान्निध्य भी प्राप्त होगा। दलालबाग का कार्यक्रम आमंत्रित अतिथियों के लिए होगा। यहां धर्मसभा में साध्वी वृंद के प्रवचनों की अमृत वर्षा भी होगी। धर्मसभा एवं लाभार्थी परिवार का बहुमान प्रातः 9.30 बजे से 11 बजे तक होगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP