BIG NEWS : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने किया आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त 6 अपराधियों पर कार्रवाई, अब इन जिलों की सीमाओं से रहेंगे दूर, पढ़े खबर 

May 9, 2024, 12:50 pm




इन्दौर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने  इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें बेटमा थाना क्षेत्र के शानु उर्फ नेपाली पिता दिनेश मंडलोई, साहिल पिता साकिर खान, धर्मेन्द्र पिता मानसिंह, किशनगंज थाना क्षेत्र के दीपक उर्फ कुलदीप पिता श्याम सिंह चौहान, बड़गोंदा थाना क्षेत्र के योगेन्द्र पिता सत्यनारायण बनारसी और गौतमपुरा थाना क्षेत्र के रतन पिता मांगीलाल उर्फ मांगु सिंह उर्फ शंकर सिंह शामिल है। अपराधी शानु उर्फ नेपाली पिता दिनेश मंडलोई के विरुद्ध 7 प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके विरुद्ध आम जनता के साथ मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, गाली गलौच करना, चोरी करना, गांजा पीना, अवैध हथियार रखना आदि प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी तरह साहिल पिता साकिर खान के विरुद्ध  कुल 4 आपराधिक  प्रकरण  दर्ज है। इसके विरुद्ध आम जनता से मारपीट करना, जान से मारने की धौंस देना, गाली गलौच करना, अवैध हथियार रखना आदि प्रकरण है। धर्मेन्द्र पिता मानसिंह के विरुद्ध  कुल 4 आपराधिक  प्रकरण  दर्ज है। इसके विरुद्ध आम जनता से मारपीट करना, जान से मारने की धौंस देना, अवैध वसूली करना, अवैध शराब रखना आदि प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार दीपक उर्फ कुलदीप पिता श्याम सिंह चौहान के विरुद्ध  साथियों के साथ एक मत होकर मारपीट करना, डराना धमकाना, जान से मारने की धमकी देना, गालियां देना आदि सहित कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध है। योगेन्द्र पिता सत्यनारायण बनारसी के विरूद्ध 7 प्रकरण दर्ज है। इसके विरूद्ध आम जनता के साथ मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, गाली गलौच करना, अवैध शराब, अवैध जुआं, बलात्कार, अवैध हथियार रखना आदि प्रकरण पंजीबद्ध है। रतन पिता मांगीलाल उर्फ मांगु सिंह उर्फ शंकर सिंह के विरूद्ध 7 प्रकरण दर्ज है। इसके विरूद्ध गाली गलौच, बलवा करना, हत्या का प्रयास, मारपीट, जमीन पर कब्जा करना आदि प्रकरण पंजीबद्ध है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP