BIG NEWS : बरसात आने वाली है मैं झोपड़ी में गिला हो जाता हूं, कोई तो मेरी कलेक्टर साहब से बात करा दो...., मोदी के बदलते भारत की भयावह तस्वीर, खुली भाजपा के इन दावों की पोल, पढ़े रवि पोरवाल के साथ श्याम ठाकुर की खबर

May 23, 2024, 11:53 am




मल्हारगढ़। यह पीड़ा है मल्हारगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत नापाखेड़ा के नागर पिपलिया गांव में रहने वाले मोहन लाल सुतार की जो कि पिछले कई सालों से एक झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे है ना गर्मी का डर ना सर्दी का डर ना बरसात का डर बस भगवान जैसे रखे उसमें अपना जीवन यापन कर रहे हैं। कई सरपंच आये कई सरपंच गए पर आज तक इस गरीब बेसहारा असहाय दुखी इंसान की पीड़ा किसी ने नहीं सुनी। बस जी रहे है भगवान भरोसे। क्योकि जिम्मेदारों ने तो अपनी इंसानियत ही खो दी है। ना आधार कार्ड है, ना राशन कार्ड है, ना ही समग्र आईडी है ये सब कागज नहीं है तो मकान नहीं मिलेगा। पिछले कई सालों से यही सुनने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जब गांव में दौरा करने आये थे तब गांव के युवाओं ने मोहन लाल सुतार की पीड़ा बताई थी वो भी आश्वासन देकर गए थे उसके बाद आज तक पलटकर नहीं देखा। अगर मोहनलाल सुतार के राशन कार्ड नहीं है, आधार कार्ड नहीं है, समग्र आईडी नहीं है तो क्या मोहन लाल सुतार को मकान नहीं मिलेगा, उनको जब तक जिंदा है तब तक इसी झोपड़ी में रहना पड़ेगा अगर ऐसा है तो फिर गरीब बेसहारा होना श्राप है। पिछले कई सालों से मोहन लाल सुतार स्कूल के पास एक झोपड़ी में अपना जीवन गुजार रहे हैं। खुद्दार इतने के भूखे मर जाये पर किसी का दिया ना खाते है ना ही लेते है। सुतारी का छोटा मोटा काम कर 10, 20 रुपये लेकर अपना जीवन गुजारते हैं। कोई जूते पहनाए तो मना कर देते है कोई खाना खाने की बोले तो मना कर देते हैं। कोई कपड़े लाकर दे तो मना कर देते हैं। हर बात पर एक ही बात मुझे जरूरत नहीं है। ऐसे में कोई इनके लिए कोई मदद करना चाहे तो कैसे करें ऐसे में इनकी मदद प्रशासन को जरूर करनी चाहिए। आज पूर्णिमा के दिन मोहनलाल सुतार ने खुद सुबह सुबह आगे रहकर बोला के कोई मेरी बात कलेक्टर साहब से करा दो मुझे उनसे बोलना है के बरसात आने वाली है। इस झोपड़ी में मैं गिला हो जाऊंगा। उससे पहले अगर एक कमरा ही बन जाये तो सुकून मिल जाये।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP