NEWS : विश्व हैण्डबॉल दिवस पर ग्राम पुरोहितों का सांवता में हैण्डबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, विधायक आक्या ने कहा- खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी हमारे रोल मॉडल, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

June 23, 2024, 5:38 pm




चित्तौडगढ। देश में खेल प्रतिभाओ की कमी नही है बस आवश्यकता है उन प्रतिभाओ को तराशकर निखारने की। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये बेहद आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल को बढ़ावा देने के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। आज देश में विश्व स्तर के खेल मैदानो का निर्माण किया जा रहा है तथा खिलाड़ियो को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आज खेलो में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियो को रोल मॉडल के रूप में देखा जाता है। अभिभावक भी आज अपने बच्चो को शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते है। विधायक चंद्रभानसिह आक्या ग्राम पुरोहितो का सांवता में विश्व हैण्डबॉल दिवस पर आयोजित हैण्डबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर ग्रामवासीयो व खिलाड़ियो को सम्बोधित कर रहे थे। उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता भुमि विकास बैंक के चेयरमेन बद्रीलाल जाट व विशिष्ट अतिथि सरपंच भैरूलाल पुरोहित थे। शारीरिक शिक्षक जवानसिंह चुण्डावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हैण्डबॉल दिवस पर ग्राम पुरोहितो का सांवता में ग्रामवासीयो द्वारा आयोजित हैण्डबॉल प्रतियोगिता में ग्राम पुरोहितो का सांवता सहित सेमलिया, कांसेेड़ी, बावलास, बोरदा, बुढ़ व सेंती सहित बालक वर्ग की 10 व बालिका वर्ग की 4 टीमों ने  प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। उद्घाटन अवसर पर विधायक आक्या व अतिथियो ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शम्भुलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जटिया, जीएसएस अध्यक्ष रमेश पुरोहित, गोपीलाल अहीर, कैलाश अहीर, रतन अहीर, राजु अहीर, शंकर लाल रोजडा, शंकर लाल रामाखेडा, कालु लाल सेन, रामप्रसाद पुरोहित, कन्हैयालाल, शारीरिक शिक्षक सुनील शर्मा, चंदनबाला जैन व भैरूलाल जैन सहित बढ़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP