KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को होगी वोटों की गिनती, तैयारियों को लेकर बैठक 27 को, संबंधितों से किया उपस्थित रहने का अनुरोध, पढ़े खबर 

May 23, 2024, 12:34 pm




शाजापुर। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अ.जा.) में लगने वाली कुल विधानसभा सेगमेंट 157-आष्टा, 166-आगर, 167-शाजापुर, 168-शुजालपुर, 169-कालापीपल, 170-सोनकच्छ, 171-देवास एवं 172- हाटपिपल्या के लिये मतगणना 04 जून 2024 को अनुमोदित मतगणना स्थल पर किया जाना नियत है। मतगणना की तैयारियों को लेकर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 27 मई 2024 को दोपहर 02.00 बजे कलेक्टर सभागृह में बैठक आयोजित की गई है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अ.जा.) में लगने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से आयोजित बैठक में मतगणना की तैयारियों के संबंध में विधानसभा सेगमेंट की सभी बिंदुओ की जानकारी के साथ उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP