KHABAR : अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर शोषण से बचें, विधिक जागरूकता शिविर में जिला न्यायाधीश व सचिव सिराज अली ने कहा, पढ़े खबर 

May 23, 2024, 12:43 pm




शाजापुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर (सालसा) के निर्देशानुसार वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024-25 के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष ललित किशोर के मार्गदर्शन में आज 22 मई 2024 को ग्रामीण स्व-रोजगार संस्थान शाजापुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश एवं सचिव सिराज अली, विशेष अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड धीरज आर्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिराज अली शाजापुर ने अपने उदबोधन में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा नालसा एवं सालसा की कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। योजनाओं की जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। नालसा द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए विधिक सेवा योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत शासन की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रयास किये जाते हैं, यदि किसी पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को उसके कानूनी अधिकारों का ज्ञान होना आवश्यक है ताकि वह शोषण से बच सके। विशेष अतिथि व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड शाजापुर धीरज आर्य ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 39ए के अंतर्गत सभी को समान न्याय दिलाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण न्याय से वंचित न हो। विधिक सेवा संस्था के माध्यम से तहसील स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय तक निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त की जा सकती है। जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी ने निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, जनोपयोगी लोक अदालत, मीडिएशन एवं पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। शिविर का संचालन तथा अतिथियों का आभार प्रदर्शन निदेशक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान शाजापुर मुकेश गेहलोत ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं के द्वारा भी अपनी कानूनी समस्याएं रखी गई। न्यायाधीश द्वारा समस्याओं के संबंध में विधिक सलाह देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP