GYAPAN : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नीमच के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे एसपी कार्यालय, उठाया दिनेश कदम के साथ हुई मारपीट का मुद्दा, ज्ञापन सौंप की आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग, पढ़े खबर 

May 23, 2024, 3:33 pm




नीमच। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नीमच के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर दिनेश कदम के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपीगण को गिरफ्तार करने की मांग की।  सपा के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि यादव समाज के युवा दिनेश पिता बहादुर यादव के साथ हरगोविंद तिवारी और विजय तिवारी ने 17 मई को लड़ाई झगड़ा किया। साथ ही जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपमानित किया गया। घटना के बाद नीमच सिटी थाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक हरगोविंद तिवारी और विजय तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि गोयल ने कहा कि आरोपी खुले घूम रहे हैं और दिनेश कदम पर केस वापस लेने का दबाव भी बना रहे है। एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को दिए गए ज्ञापन में हरगोविंद तिवारी और विजय तिवारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान रवि गोयल, पुष्कर सिंह चौहान, लाखन यादव, दिग्विजय यादव, कुंदन यादव, सतीश यादव, मोहन यादव, गौरव यादव, दर्शन यादव, मनोज यादव, हेमंत यादव सहित मोर्चे के कार्यकर्ता और समाजजन उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP