KHABAR : नीमच शहर में आवारा कुत्तों का आतंक, शहर के लोग पहुंचे कलेक्टोरेट, ज्ञापन सौंप उठाई ये मांग, पढ़े खबर 

June 11, 2024, 3:53 pm




नीमच। शहर और जिले में बीते कई दिनों से लगातार बड़ी संख्या में डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले सोमवार को भी नीमच कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर पालिका, पशु चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक इस मामले को लेकर आयोजित की गई थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय कुत्तों के आतंक से निजात के लिए गए। वहीं कुत्तों के आतंक से परेशान शहर के गणमान्य नागरिकों और पीड़ितों ने मंगलवार को नीमच कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से मुलाकात की और कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से शहर में व्याप्त आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि आवारा कुत्तों की नसबन्दी की जाए। इस मामले में पशु प्रेमियों और नगर पालिका प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर समस्या का जल्द निराकरण किया जाए। आक्रामक एवं पागल कुत्तों को शैल्टर होम में भेजा जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक जिसमें बच्चे महिलाएं बुजुर्ग भी शामिल रहे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP