NEWS : राजस्थान की चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर, भाजपा पार्षदों ने उठाई सभापति व आयुक्त को निलम्बित करने की मांग, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

June 12, 2024, 6:14 pm




चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौडगढ मे व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता एवं तानाशाही की वजह से परिषद की आर्थिक स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदो ने सभापति संदीप शर्मा व आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव को निलम्बित करने की मांग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी से मिले एवं मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र प्रेषित किया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान मे परिषद मे 25 करोड़ से अधिक रूपये की देनदारियॉ भ्रष्टाचार की वजह से हुई है। जबकि वार्डाे मे सडके टूटी हुई, नालियॉ टूटी हुई है, रोड़ लाईटे चलती नही है, विकास कार्य हुए नही हैं, तो आर्थिक स्थिति खराब कैसे हुई ? पौधारोपण वर्ष 2022 में एकल टेण्डर स्वीकार करते हुए घोटाला व 2023 में पौधारोपण में भी घोटाला का आरोप लगाया। बताया कि चौपाटी मार्केट बनाने से पूर्व ना तो रेल्वे की एनओसी ली और न ही नक्शा अनुमोदन हुआ, ना ही टाइटल नगर परिषद के नाम था, भूमि की किस्म रास्ता व पार्क हैं, लाखों रूपये अधिकारियों ने व जनप्रतिनिधियों ने बिना टाइटल के खर्च कर दिए जो राशि अधिकारीयों से वसुली योग्य हैं। ज्ञापन में बताया कि सिक्यूरीटी, 5 जी फाइबर केबल, कुत्ता नसबन्दी टेन्डर सहित दशहरा मेला 2022 में लाखों रूपयो का घोटाले का आरोप लगाया किया। इसी तरह उद्यान रख रखाव, बरसाती नाला सफाई व अन्य अनावश्यक खर्च, अनियमितता की शिकायत कर कहा कि जनता टूटी सडक, टूटी नालियां व बिना रोड लाईट के जीवन यापन कर रही है। भाजपा पार्षद छोटूसिंह शेखावत, नरेन्द्र पोखरना, हरिश ईनाणी, शिवशर्मा, रामचन्द्र गुर्जर, अविनाश शर्मा, रामचन्द्र माली, प्रतिक्षा सुहालका, प्रतिक सुखवाल, रमा शर्मा, दीपक, निरज, मनोज आदि ने घोटालों की फाईलें जप्त करने, प्राथमिकी दर्ज करवाने व सभापति व आयुक्त को निलम्बित करने की मांग की। सांसद सीपी जोशी ने आश्वस्त किया कि अनियमितताओं की अतिशीघ्र जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाई जाएगी।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP