BIG REPORT : प्रदेश के मुखिया ने की पीएम श्री हवाई सेवा की शुरूआत, नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र को फिर मिली निराशा, पूर्व विधायक जाजू ने कहा- क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से वंचित रहा क्षेत्र, पढ़े रतन पंडित की खबर 

June 14, 2024, 10:52 am




नीमच। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल पीएम श्री हवाई सेवा योजना की शुरूआत की। इस योजना के प्रारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम श्री हवाई सेवा से शीघ्र ओरछा,  सल्कनपुर, कटनी और दतिया जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों को भी जोड़ा जाएगा। लेकिन मंदसौर संसदीय क्षेत्र का कही जिक्र नहीं किया। ये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता का ही नतीजा है कि नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र एक बार फिर अनदेखी का शिकार हो रहा है।  यह बात पूर्व विधायक डॉ. संपत स्वरूप जाजू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर व धर्मराजेश्वर का मंदिर है। वहीं नीमच जिले में महामाया भादवामाता और रामपुरा में दाऊदी बोहरा समाज की बड़ी मस्जिद है जो श्रद्धालुओं की आस्था क केंद्र है। लेकिन हवाई सेवा से नीमच व मंदसौर को वंचित रखा गया है। जबकि मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा नीमच जिले के होते हुए और मंदसौर ज़िले के मल्हारगढ़ से जनप्रतिधि हैं वे अगर चाहे तो पीएम श्री हवाई सेवा का लाभ नीमच-मंदसौर दोनों को एक साथ दिलवा सकते हैं। नीमच-मंदसौर से इंदौर होते हुए भोपाल के लिए हवाई सेवा प्रारंभ की जा सकती हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP