KHABAR : ढंढेरी में गंगाजल संवर्धन अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक मारू, पौधारोपण कर उपस्थितों को दिलाया सुरक्षा का संकल्प, फिर किया डोम निर्माण कार्य का भूमिपूजन, पढ़े शब्बीर बोहरा की खबर 

June 16, 2024, 11:00 am




मनासा। हमने पहले पेड़ तो बहुत काटे लेकिन किसी ने पर्यावरण की चिंता नहीं की। इसकी चिंता की सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना चलाकर हमारी माता बहनों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर लाखों पेड़ कटने से बचाने का काम किया है। पेड़ बचाने के साथ ही मोदी ने माता बहनों के स्वास्थ्य की भी चिंता की। उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर धुएं से भी मुक्ति दिला दी।  यह बात मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने की। वह ढंढेरी में जल गंगा संवर्धन एवं नदी पुनर्जीवन अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मारू ने ग्राम पंचायत में बनने वाले डोम निर्माण सामुदायिक मंगल भवन का भूमिपुजन कर पौधारोपण किया। उन्होने ग्रामीणों से संवाद किया और कहा जल गंगा संवर्धन अभियान समृद्ध एवं स्वस्थ मध्य प्रदेश के लिए एक संकल्प हैं आइए हम सभी साथ मिलकर इस अभियान में सहभागिता करें और सुरक्षित भविष्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण बनाएं। हम सब पानी बचाने की बात हम कर रहे है। हमने गांधीसागर से हर घर नल से जल पहुंचाने का काम कर दिया है योजना का काम चल रहा है सभी को 24 घंठे नल से जल मिलेगा तो हमें इसे बचाना भी होगा। ऐसा नही हो की 24 घंटे योजना लाभ मिल रहा तो पानी व्यर्थ बहने दें। पानी बचाना पडेगा जीवन भी सुरक्षित करना होगा। यह हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। सरकार हमें जागरूक करने का काम कर रही है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। अधिक से अधिक पौधे लगाए। एक व्यक्ति को जीवभर में 5 पेड़ इतनी आक्सीजन की आवश्यकता होती है तो हम 1 पेड़ तो लगा ही सकते है। हर व्यक्ति एक पौधा लगाने का लक्ष्य बना ले। समय समय पर उसे पानी पिलाए। तो 3 से 4 साल में वह पौधा पेेड़ बना जाएगा और फिर शुद्ध हरियाली भी मिलेगी और आक्सीजन भी। इस अवसर पर एसडीएम पवन बारिया, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, मुकेश डांगी, मदनलाल रावत, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल डांगी, उज्जवल पटवा, कैलाश घाटी, रवि पाटीदार, जितेंद्रसिंह चंद्रावत, सरपंच रोडीलाल गौडत्र उपसरंपच मनोहरलाल राठौड़, सचिव प्रहलाद रावत सहित ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP