SHOK SAMACHAR : नहीं रहे गफूर साहेब भदाना वाले, घर में शोक की लहर, दो बजे नमाज के बाद किया जाएगा सुपुर्द ए खाक, पढ़े खबर 

June 16, 2024, 11:10 am




रामपुरा। तहसील मुख्यालय के ग्राम भदाना के रहने वाले पठान परिवार के समाजसेवी मांगूबा उर्फ गफूर साहब भदाना वाले का इंतकाल हो गया है। दो बजे उनके निवास स्थान बादीपूरा मोहल्ला रामपुरा की मस्जिद में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद नाका नंबर दो के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी पत्रकार अजय सिंह सिसौदिया व शेख ईसाक ने दी। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP