KHABAR : पंचायत में नारेबाजी के साथ कुर्सियां फेंकी, पानी और सड़क की समस्या पर भड़के ग्रामीण, सचिव को भगाया, एफआईआर की तैयारी, पढे़ खबर 

May 24, 2025, 5:56 pm




उज्जैन। बड़नगर तहसील की खरसौदकलां पंचायत में शुक्रवार को पानी और सड़क की समस्या को लेकर वार्ड-20 के दर्जनों ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने पंचायत कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और कुर्सियां-टेबल फेंककर विरोध जताया। सरपंच और उपसरपंच के नहीं मिलने पर भीड़ और भड़क गई। पानी की भारी किल्लत, सड़क निर्माण अधर में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। पहले घर-घर पानी टंकी से सप्लाई होता था, लेकिन मौजूदा पंचायत ने नर्मदा जल योजना के नाम पर पुरानी नल लाइन हटवा दी। अब हालात ये हैं कि न तो टंकी से पानी मिल पा रहा है और न ही नर्मदा का पानी गांव तक पहुंच सका है। सड़क को लेकर भी लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि पाटीदार समाज धर्मशाला से गवड़ी तक सड़क निर्माण की घोषणा के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे बरसात में आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। पंचायत कार्यालय में हंगामा, कुर्सी-टेबल फेंकी जब ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पंचायत पहुंचे तो सरपंच आनंदीलाल डाबी और उपसरपंच माया पटेल मौजूद नहीं थे। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने पंचायत में रखी कुर्सियों और टेबल को बाहर फेंक दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं विरोध करती नजर आ रही हैं। एफआईआर की तैयारी सरपंच आनंदीलाल डाबी ने कहा- प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 1 किमी सड़क का काम प्रस्तावित है, लेकिन बारिश के कारण परेशानी हो रही है। मेरी गैरमौजूदगी में पंचायत में तोड़फोड़ की गई, सचिव ईश्वर गेहलोत को भगा दिया गया। हम नुकसान का जायजा लेकर एफआईआर दर्ज कराएंगे। ग्रामीणों के अनुसार, माली मोहल्ला, गाड़ी चौक और मफतपुरा में पानी की स्थिति सबसे खराब है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द पेयजल और सड़क की समस्या का समाधान किया जाए।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP