KHABAR : 5वीं राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप मंदसौर में सम्पन्न, राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित हुए खिलाड़ी, लगा बधाईयों का तांता, पढ़े पीडी बैरागी की खबर

July 21, 2025, 8:25 pm




मंदसौर। मध्यप्रदेश ग्रैपलिंग एसोसिएशन एवं ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में 5वीं राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 19-20 जुलाई को संजय गांधी उद्यान, मंदसौर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जिलों से 160 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने गी (Gi) व नो-गी (No-Gi) वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया। मंदसौर ने 20 स्वर्ण पदक के साथ प्रथम, नीमच ने 18 स्वर्ण के साथ द्वितीय व धार ने 13 स्वर्ण के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर 26 से 31 जुलाई तक बिलासपुर (छ.ग.) में होने वाली राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप हेतु म.प्र. टीम का चयन भी किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि- राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद (IPS), भाजपा नेता अनिल कियावत, कांग्रेस प्रदेश सचिव सोमिल नाहटा, ग्रैपलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष हिमांशु अत्रिवाल, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, पं. जितेन्द्र व्यास सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। पुलिस अधीक्षक आनंद ने युवाओं को खेलों से जोड़ने पर ज़ोर दिया, वहीं सोमिल नाहटा ने आयोजन को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खेलों की एकजुटता का उदाहरण बताया। विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। तकनीकी संचालन विजय ओझा, रूपेश अहिरवार व शैलेन्द्र यादव ने किया। आयोजन समिति में अध्यक्ष विनय दुबेला, सचिव व इवेंट मैनेजर नितिराज सिंह, कोषाध्यक्ष कुशाग्र बैरागी सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे। सहयोगियों का आभार- नगर पालिका, पुलिस विभाग, डॉक्टर, एम्बुलेंस, स्वयंसेवक, मीडिया, भोजन-प्रबंधन, स्पॉन्सर एवं खेलप्रेमी दर्शकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन विनय दुबेला ने किया और आभार नितिराज सिंह चौहान ने व्यक्त किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP