नीमच। राजस्थान में लम्पी वायरस का कहर को देखते हुए जिले में कलेक्टर ने समय रहते लम्पी वायरस से बचाओ हेतु जिले में निशुल्क वेक्सीन पशुपालन विभाग के द्वारा पूरे जिले में निशुल्क वेक्सीन लगवाई राजस्थान से गाय व भैसों के परिवहन पर तत्काल रोक लगावाई। जिससे जिले में धारा 144 लागू की लम्पी वायरस ना फैले इस बीमारी से पीड़ित गौवंशो के लिए शहर मे नपा, द्वारा एवं जिले के अन्य तहसील में नगर पंचायत द्वारा आईसोलेट सेन्टर बनाया। जिसमे शहर के लावरिस लम्पी बिमारी से पीड़ित गौवंश का रख कर उपचार किया जा सके एवं पशुपालको एवं नागरिकों के लिए हेल्प लाईन नम्बर जारी किये। जिससे नीमच जिले मे लम्पी वायरस को रोकने की हर सम्भव प्रयास किया एवं शहर के गौ सेवको की मांग पर शहर मे ही आईसोलेट सेन्टर बनाया ज़िलाधीश ने जिले में लम्पी वायरस से निपटने के लिए अच्छी व्यवस्था की गौ सेवको का भी मनोबल बढ़ाया नीमच जिले में लम्पी वायरस का को रोकने के लिए अच्छे प्रयास किये जिससे लम्पी वायरस से पीड़ित गौवंशो का बेहतर उपचार एवं सेवा हो सकी इस बेहतर व्यवस्था के लिए आज गऊ सेवा दल टीम ने कलेक्टर का सम्मान रूप भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर भेट की।
इस दौरान मितेश अहीर, पार्थ जोशी, काना हिनवार, साँवरा सुराह, बबलू ग्वाला, दुर्गा शंकर जोजो ठाकुर व अन्य सदस्य मोजूद थे।