नीमच। शोक पूर्ण करुण ह्रदय से सूचित करने में आता है कि शैलेंद्र खेड़े के पूज्य पिताजी एवं ममता खेड़े (एसडीएम नीमच) के पूज्य ससुर महादेव खेड़े का स्वर्गवास हो गया है। उनकी पार्थिव देह को मंगलवार सुबह 8 बजे निज निवास हॉस्पिटल क्वाटर नीमच से एंबुलेंस द्वारा अपने पैतृक निवास नावघाट खेड़ी उत्तर तट मोरटक्का (ओंकारेश्वर,बड़वाह) ले जाई गई। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।