BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच जिले का चीताखेडा-जीरन मार्ग और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी का बवाल, जब.. <<     KHABAR : जयसिंहनगर के आबादी वाले इलाके में आया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर की.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     KHABAR : केडी गेट से इमली तिराहा तक धार्मिक स्थलों.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एसडीएम ने किया छाया चित्र प्रदर्शनी का.. <<     KHABAR : जिला तैराकी संघ पदाधिकारियों ने की.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : ग्राम पटियाल के मोडेश्वर महादेव में 9.. <<     KHABAR : नीमच सिटी के डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : कलेक्टर मीना की अध्यक्षता में रबी 2023-24 एवं.. <<     KHABAR : अखिल भारतीय कलामन्दिर संस्था भोपाल का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पत्रकार खण्डेलवाल स्मृति पांच दिवसीय.. <<     KHABAR : आरटीआई एक्टिविस्ट रमाकांत कौरव को मिला.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 27, 2023, 5:25 pm
REPORT : जिले के एक लाख से अधिक किसानों के खाते में 20.42 करोड की राशि अंतरित, सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा- सशक्‍त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में सभी सहभागी बने, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में देश एवं प्रदेश निरन्‍तर प्रगति कर रहा है। हम सब बदलते भारत के निर्माण में सहभागी बने और एक ताकतवर समृद्ध शाली भारत के निर्माण में अपना योगदान दे। यह बात क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्‍ता ने सोमवार को जनपद सभाकक्ष नीमच में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की 13 वीं किश्‍त के ऑनलाईन अतंरण के जिला स्‍तरीय समारोह को सम्‍बोधित करते हए कही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिंह चौहान,, एडीएम नेहा मीना,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, अन्‍य जनप्रतिनिधि, तथा अधिकारी कम्रचारी एवं किसान उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के वेलगागी मे आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत देश के किसानों के खाते में 13वीं किश्‍त की राशि ऑनलाईन अतंरित की। इस कार्यक्रम का जिलास्‍रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व प्रधानमंत्री के उबदबोधन को वर्चुअली सुना।

नीमच जिले के एक लाख 2 हजार 123 किसानों के खाते में भी प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत 20 करोड 42 लाख 46 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से ऑनलाईन अंतरित की गई है। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्‍ता ने अपने उदबोधन में कहा कि किसान भाई अपने बेटे-बेटियों को खूब पढाये-लिखाएं और उन्‍हे छोटे-छोटे उद्योग स्‍थापित करने के लिए प्रेरित करें। उन्‍होने कहाकि कृषि आधारित उद्योग स्‍थापित कर, किसान भाई और अधिक लाभ कमा सकते है। सांसद ने कहा कि मोदी के नेतृत्‍व में देश में आज मोबाईल निर्माण के 15 हजार उद्योग स्‍थापित हो गये है। भारत आज मोबाईल निर्यातक देशों में गिना जाने लगा है। उन्होने कहा, कि देश का बजट बढकर 45 लाख करोड से अधिक का है। विदेशी मुद्रा भण्‍डार भी काफी बढा है।

देश के किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से 20 लाख करोड कृषि ऋण का लाभ लिया है। सांसद ने कहा, कि देश में डीबीटी के माध्‍यम से 28 लाख करोड की रशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जमा करवाई गई है। उन्‍होने कहा,कि केन्‍द्र सरकार यूरिया पर काफी सब्सीडी प्रदान कर रही है और किसानों को 270 रूपये में यूरिया का कट्टा उपलब्‍ध करवा रही है। उन्‍होने किसानों से नैनो यूरिया का उपयोग करने का भी आव्‍हान किया ।

इस मौके पर मेहरसिंह जाट, संतोष चौपडा, दीपक नागदा, विजय बाफना, व अन्‍य जनप्रतिनिधि, तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा, जनपद सीईओ राजेन्‍द्र पालनपुरे व अन्‍य अधिकारी कर्मचारी एंव बडी संख्‍या में किसान उपस्थित थे।  

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE