BREAKING NEWS
VIDE O NEWS : एमपी के इस जिले में मौसम ने ली अचानक.. <<     VIDEO NEWS : छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ की भावुक.. <<     KHABAR : जनअभियान परिषद की केशव आदर्श सामाजिक.. <<     BIG UPDATE: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NEWS : डीएसटी की अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी.. <<     NEWS : पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रहे मुरारीलाल सिंहल, परिवार में.. <<     BIG NEWS : नीमच में अचानक बदला मौसम, शाम होते ही.. <<     VIDEO NEWS : एमपी के इस जिले में मौसम ने ली अचानक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : प्रान्तीय परिषद की बैठक व प्रांतीय.. <<     KHABAR : संभागायुक्त सिंह ने किया स्ट्रांग रूम व.. <<     VIDEO NEWS: हरिओम शुक्ला हत्याकांड का मास्टरमाइंड.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : छिंदवाड़ा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,.. <<     KHABAR : इंदौर के खाटू श्यामधाम अंबिकापुरी में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     REPORT : आगामी लोकसभा चुनाव के तहत निर्वाचन आयोग.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 24, 2023, 4:54 pm
BIG NEWS : सीएम शिवराज के आगमन से भाजपामय हुआ नीमच, दशहरा मैदान में शराब की दुकानों के पास लगने वाले अहातों को लेकर कही ये बड़ी बात, जिलेवासियों को दी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व नई कृषि उपज मंडी का लोकार्पण कर कई सौगातें, पढ़े मुश्ताक अली शाह के साथ अंकित यादव की खबर 

Share On:-

नीमच। शहर में आज 8 वां राज्य स्तरीय रोजगार दिवस मनाया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम नीमच में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। नीमच के मंच से ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 4 जिलों के हितग्राहियों से लाइव संवाद किया। इस दौरान सीएम ने शासकीय मेडिकल कॉलेज व गांधीसागर जल प्रदाय परियोजना 02 का शिलान्यास किया। नवीन कृषि उपज मंडी परिसर डूंगलावदा का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने नीमच के मेडिकल कॉलेज को स्व. वीरेंद्र कुमार सकलेचा, मंदसौर के कॉलेज को स्व. सुंदरलाल पटवा व रतलाम के मेडिकल कॉलेज को लक्ष्मीनारायण पांडे का नाम दिया है। 
 
सीएम ने मेडिकल कॉलेज भवन का किया शिलान्यास-
मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में 255.78 करोड़ लागत से नीमच में बन रहे नवीन चिकित्सा महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया। नवीन चिकित्सा महाविद्यालय नीमच में कनावटी के पास 9.745 हैक्टर भूमि पर बन रहा है। मेडिकल कॉलेज भवन में मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, बालक, बालिका छात्रावास भवन, कॉमर्शियल सेंटर, शव परीक्षण भवन, कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन, विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए कक्ष व 12 कक्षों का विश्राम भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है, मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य दो वर्ष की अवधि में पूरा किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में एसबीबीएस के विद्यार्थियों के लिए 150 सीटें उपलब्ध रहेगी।

1798 करोड की गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन-
वहीं मुख्‍यमंत्री ने आज 1798 करोड की गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर 915 गांवों के 1.70 लाख परिवारों को बड़ी सौगात दी है। इसके अलावा उन्होंने नवीन मंडी प्रांगण डूंगलावदा चंगेरा का लोकार्पण किया। कृषि उपज मंडी समिति नीमच के नवीन मंडी प्रांगण का क्षेत्रफल 37.79 हेक्टेयर है जो ग्राम डूंगलावदा-चंगेरा में बायपास (फोरलेन रोड़) पर स्थित है। नवीन मंडी प्रांगण के लिए नियमानुसार शासकीय एवं निजी भूमि का अधिगृहण किया गया है। मंडी समिति नीमच द्वारा मंडी निधि से इस प्रांगण में लगभग 43 करोड़ के विकास कार्य कराये जा चुके हैं।

दो लाख से अधिक युवाओं को हितलाभ वितरित
नीमच में हुए प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम और सभी जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश भर के 2 लाख 3 हजार 176 युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण सीएम ने किया। जिसमें स्व-रोजगार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, संत रविदास स्व-रोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण के हितग्राही शामिल हैं।

मंच से कही ये बड़ी बाते- 
प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चौहान ने सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन किया। इसके बाद उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना से प्रदेश के कई परिवार मजबूत होंगे। पहले प्रदेश में बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता था। लेकिन लाडली लक्ष्मी योजना लागू होने के बाद ये गलत काम भी बंद हो गया है। अब 1 हजार बेटों पर 956 बेटियां पैदा हो रही है। अब हमने बहुओं की सासुओं की भी पेंशन को बढ़ाकर 1 हजार कर दिया है। ई-केवायसी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 10 जून से 1 हजार रूपये खाते में आना शुरू हो जाएंगे। 

प्रदेश में दारू के अहाते होंगे बंद- 
सीएम शिवराज ने मंच से दारू की दुकान के साथ चल रहे अहातों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा है कि अब प्रदेश में ये परेशानी भी दूर होने वाली है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 अप्रैल से दारू की दुकान के पास चलने वाले सभी अहातों को बंद कर दिया जाएगा। किसी भी सूरत में अब पार्क, गली व सड़क पर किसी को भी शराब नहीं पीने देंगे। 

भाजपा के यह दिग्गज नेता रहे मौजूद-
मंच पर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपडा, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका मेहर सिंह जाट, पूर्व विधायक विज्जु बना सहित तमाम दिग्गज नेता मंचासीन है। 

इन अधिकारियों ने संभाली कमान-
संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीना सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने व्यवस्था संभाली। 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE