भोपाल। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने जिले के सभी किसान भाईयों से अपील की है कि वे विद्युत लाईन के नीचे एवं ट्रांसफार्मर के पास पकी हुई फसल, भूसा एवं ज्वलनशील सामग्री न रखे। क्योंकि फसल पकने पर आग लगने का खतरा अधिक होता है।
सभी किसान भाई विद्युत लाईनों के नीचे तथा ट्रांसफार्मरों के पास 5-5 फीट की दूरी तक उक्त सामग्री एकत्र न करें, जिससे आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।