नीमच। शहर में सांवरे की शाही पालकी यात्रा आज नीमच नरेश के दरबार से धूमधाम से निकाली गई। नीमच में बावड़ी वाले बालाजी मंदिर स्थित श्याम मंदिर से पूजा पाठ के साथ श्री सांवरिया जी की पालकी यात्रा जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, बारादरी होते हुए नीमच सिटी रोड स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर पहुंची। पालकी यात्रा में ढोल नगाड़े और डीजे शामिल रहे। भक्ति गीतों की स्वर लहरिया बिखरती रही। सांवरिया सेठ के जयकारों से रास्ते गुंजायमान हो उठे। जगह-जगह पुष्प वर्षा से पालकी यात्रा का स्वागत किया गया।
बताते चलें कि आज शाम श्री सांवरिया सेठ मंदिर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक अजय शर्मा, सुरभि चतुर्वेदी और रतन राव सिंहाना भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। सांवरिया सेठ और खाटू श्याम का अलौकिक दरबार दिल्ली और कोलकाता के फूलों से श्रृंगारित किया जाएगा।