भगवानपुरा। नगर स्थित शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन इकाई के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्राचार्य डॉ प्रकाश सोलंकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वैज्ञानिक सी वी रमन को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य डॉ प्रकाश सोलंकी ने कहा, विज्ञान न केवल तकनीकी विकास का आधार है, बल्कि यह समाज की उन्नति और समृद्धि का भी महत्वपूर्ण कारक है। नवाचार, अनुसंधान और तर्कशीलता ही भविष्य के विकास की कुंजी हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजरी पांडेय ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनी सोलंकी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो सोहन गुर्जर द्वारा दी गई।