नीमच। शहर में आवारा और खूंखार कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रही डॉग बाइट की घटनाओं से जनता में दहशत का माहौल है। इन हमलों में लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
आज एक बार फिर नीमच सिटी के कोर्ट मोहल्ले में एक खूंखार कुत्ते ने 58 वर्षीय नसीमा और दो मासूम बच्चों, 7 वर्षीय आमीन और 5 वर्षीय कासिम अली को अपना शिकार बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना वीभत्स था कि कुत्ता 5 वर्षीय कासिम को काटते हुए कुछ दूर तक घसीट ले गया। घटना के बाद तीनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुईं।
पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में कुत्तों के काटने के इलाज के लिए जरूरी इंजेक्शन और अन्य दवाएं उपलब्ध नहीं थीं। मजबूरन उन्हें ये दवाएं बाजार से खरीदनी पड़ीं। यह स्थिति स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करती है, जहां आपातकालीन स्थितियों में भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शहर में लगातार हो रही इन घटनाओं से जनता में भारी आक्रोश है।
लोगों का आरोप है कि नगर पालिका इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। नगर पालिका केवल श्वानों की नसबंदी अभियान का ढिंढोरा पीट रही है, जबकि आवारा कुत्तों की संख्या और उनके हमलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पीड़ितों और स्थानीय लोगों ने नगरपालिका से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि शहरवासी बिना किसी डर के अपने घरों से बाहर निकल सकें।