चित्तौड़गढ़। पारदर्शी एवं समावेशी मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान परिस्थितियों के समाधान हेतु केस स्टडी भी प्रस्तुत की गई, जिसे कार्मिकों ने गंभीरता से समझा और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
प्रशिक्षण सत्र के अंत में सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों से अपील की गई कि वे निर्धारित कार्यक्रमानुसार समयबद्ध, निष्पक्ष और समर्पण भाव से कार्य करें, ताकि आगामी निर्वाचन में अद्यतन, समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित की जा सके।