सरवानियां महाराज। समीपवर्ती ग्राम बांगरेड़ में वन्यजीवों की आमद थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां बीती रात एक मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सुपुर्द किया था। वहीं शनिवार दिन में एक और करीब 8 फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घुस आया।
ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की टीम की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़कर पिंजरे में कैद किया गया। इस कार्रवाई में लालाराम खाती पटेल, राहुल धनगर, नागेश धनगर, अर्जुन धनगर, दशरथ ओगलिया, प्रकाश बोड़कीया सहित अनेक ग्रामीणों का सहयोग रहा।
वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।