नीमच। शहर के टैगोर मार्ग पर लगने वाले राखी के त्योहारी बाज़ार को लेकर विवाद गहरा गया है। एक तरफ पुराने व्यापारी 45 दुकानों की मांग कर रहे हैं। वहीं नगरपालिका के पास 70 से अधिक आवेदन आ गए हैं। पुराने राखी व्यापारियों का कहना है कि उन्हें हर साल की तरह इस बार भी 45 अस्थाई दुकानें आवंटित की जाएं। दूसरी ओर आवेदनों की संख्या ज्यादा होने के कारण नगरपालिका लॉटरी सिस्टम के ज़रिए दुकानों का आवंटन करना चाहती है।
इस बात से नाराज़ होकर, अस्थाई दुकानदारों ने नगर पालिका के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उनका कहना है कि बाज़ार की जगह सीमित है और 45 से ज्यादा दुकानें लगाना संभव नहीं है। इस विवाद के कारण फिलहाल टैगोर मार्ग पर राखी बाज़ार लगने का मामला अधर में लटका हुआ है।