चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा दिनांक 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को चित्तौड़गढ़ में अल्प प्रवास के दौरान बैठक लेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार शर्मा प्रातः 9.00 बजे राजसमंद से सड़क मार्ग द्वारा (वाया कुआंरिया - पोटला - राशमी) प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। यहां वे जिला परिषद सभागार, चित्तौड़गढ़ में वन एवं पर्यावरण विभाग चित्तौड़गढ़ की बजट घोषणाओं, पौधारोपण कार्यक्रमों, अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यकलापों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक पश्चात् राज्यमंत्री शर्मा दोपहर 2.00 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूअ) रामचंद्र खटीक ने दी।