कुकड़ेश्वर। लंबे समय बाद कुकड़ेश्वर थाना परिसर में शनिवार शाम 4 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 4 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी एवं आगामी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी त्योहारों के मद्देनज़र नगर की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में नवागत टीआई भीम सिंह सिसोदिया, एसडीओपी शाबेरा अंसारी, सीएमओ कमल सिंह परमार, तहसीलदार नवीन सनोत्रे, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा सहित साईं सवारी आयोजन समिति के सदस्य एवं नगर के पत्रकार दशरथ नागदा, भंवरलाल मांडीवाल, राजू पटेल, सतीश खाबिया आदि उपस्थित रहे।
बैठक में यातायात व्यवस्था, आवागमन मार्ग, विद्युत आपूर्ति और गोताखोरों की तैनाती जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहारों के आयोजन को सुनिश्चित करने पर सहमति जताई।