अलीराजपुर। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जोबट मे आदिवासी समाज की ओर से ऐतिहासिक ओर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया स्थानीय टंटया मामा भील के स्मारक से एक ऐतिहासिक भव्य रैली डीजे की धुन पर निकाली गई जिसमे आदिवासी समाज के युवक युवतिया एक जैसे परिधान मे शामिल हुए ओर आदिवासी दिवस के ऐतिहासिक कार्यक्रम मे शामिल हुए कार्यक्रम मे भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया भी शामिल हुए स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विधालय मैदान पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमे आदिवासी समाज के वक्ताओ ने समाज मे फैली कुरोतियो के बारे मे बताया वही डीजे दहेज दारु को लेकर अपनी बात रखी वही भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा की हम आज विश्व आदिवासी दिवस मना रहे है ये हमारे लिए गर्व की बात है इससे पहले हमे मालुम नही था के हमारे आदिवासी समाज का भी कोई पर्व भी है संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ये विश्व आदिवासी दिवस हम मना रहे है आप सभी आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शूभकामनाए बधाई ओर एक बात समाज के लोगो से कहना चाहता हु की अपने बेटा बेटी को शिक्षा के क्षेत्र से जोडो बेटा बेटी पढेगे तो तुम्हारा ओर हमारे समाज का नाम रोशन होगा इसलिए बेटा बेटी को शिक्षा से जोड़ा जाए ओर दुसरी बात हमे नशा नही करना चाहिए देखिये किस प्रकार से शंकर बामनिया ने समाज के लिए अपनी बात रखी।