चित्तौड़गढ़। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से कांग्रेसजनो ने श्री ढाबेश्वर महादेव व्यायाम शाला अखाड़े का पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
निंबाहेड़ा में यहां दशहरा मैदान में स्थित श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर में व्यायाम शाला द्वारा सोमवार को भव्य अखाड़ा निकाला गया जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए सायं को चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल के पास पहुंचने पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरन आंजना ने कांग्रेसजनों की उपस्थिति में पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
आंजना व शारदा ने रथ में विराजित श्री ढाबेश्वर महादेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की।
प्रारंभ में श्री ढाबेवर महादेव व्यायाम शाला के उस्ताद चतर्भुज कुमावत,मनोहर माली,बंशीलाल कुमावत एवं विजय लोहार, बापूलाल जाट,संतोष जोशी,अनिल कुमावत, मुकेश माली, नटवर कुमावत,मंगल जाट, पारस सेन,चेतन माली,कालू दास बैरागी, सुनील अहीरवाल, शांतिलाल कुमावत, यशवंत कुमावत आदि ने चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरन आंजना, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख का साफा बंधवाकर, अपर्णा ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
ढाबेश्वर महादेव व्यायाम शाला के अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरन आंजना एवं नगर नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने भी अपनी कला कौशल का प्रदर्शन कर अखाड़ा के पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रवि प्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश माली,नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शमशू कमर मंसूरी, महासचिव ओम प्रकाश शर्मा,दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह,जावेद खान,सचिव श्यामदास बैरागी,राजेश बोडाणा,धीरज नगरिया, प्रवक्ता रवि जाजपुरा एवं आई टी सेल सह संयोजक ललित पंचोली तथा पालिका के निवर्तमान पार्षद कालू कुमावत,राजेश सांड, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, शांतिलाल लाडना व फरीद खान,सी पी चारण, सुरेश मीणा,महावीर पालेचा, संजय मोदी, छोगालाल तेली,छात्र नेता भंवर सिंह शक्तावत, योगेश कुमावत,पंकज कुमावत,राकेश जाजपुरा, समीर खान,आदित्य पहाड़िया,करण जीनगर, हिमांशु चारण,राहुल सेन, दिलखुश मीणा,फिरोज खान,आशुतोष टांक, कन्हैया किर,केशुराम योगी,कमलेश मीणा, नरसिंह रेबारी,सुरेश थापा,नारायण रेबारी कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण,अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण,गणमान्यजन तथा आमजन उपस्थित थे।