रीवा। सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो सामने आया है। वीडियो मंगलवार को न्याय सत्याग्रह आंदोलन का है, जिसमें वे भरे मंच से रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को “आधा पुरुष और आधा महिला” कहते दिख रहे हैं। अभय मिश्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने डिप्टी सीएम को “मिट्टी खाने वाला कीड़ा” बताते हुए कहा कि “वह सुबह, दोपहर, शाम जमीन खाते हैं।”
विधायक ने यह आरोप भी लगाया कि जिले में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। घर-घर में शराब बिक रही है और युवा नशे की चपेट में हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और एसपी “अर्द्ध-नारीश्वर” हैं।
अभय मिश्रा ने कहा कि एसपी “भोपाल में 50 लाख रुपए देकर आए हैं” और “शराब के ठेकों में पले-बढ़े हैं।” उनका एक ही काम है, कुर्सी न बदल जाए इसलिए माननीय शुक्ला जी की चरण वंदना करते रहो। रीवा को जलने दो। जिसकी इज्जत लूट लेनी हो, जिसको गोली मार देनी हो मार दो और उनकी कुर्सी बची रहे। शुक्ला जी के इशारे पर कांग्रेस के जितने बोलने वाले लोग हैं उनपर मुकदमा लगवाओ। और जितने बड़े अपराधी हैं, भले वो 302 कर दें उनके नाम मुकदमों से अलग कर दो
कहा- बड़े अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होती
विधायक अभय मिश्रा ने मंत्री और अपराधियों में मिलीभगत के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा- दलाल कहते हैं कि मंत्री जी से मिल लो। उनकी शरण में चले जाओ, फिर वो आशीर्वाद देते हैं। वहीं, सब खत्म हो जाता है। अगर वो (अपराधी) नहीं जाता तो वो जिलाबदर हो जाएगा। इनके बड़े-बड़े अपराधों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
अभय ने कहा- थाने में किस तरह का कारनामा हुआ, यह सबके सामने उदाहरण है। ये अपनी पुलिस की रक्षा नहीं कर सकते। एक महिला अधिकारी को बंधक बनाकर उस पर हमला हो रहा है, जब ये उसकी रक्षा नहीं कर सकते तो जनता की क्या करेंगे?
जीतू पटवारी और उमंग सिंगार भी मौजूद थे
यह वीडियो उस समय का है जब कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए रीवा से न्याय सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी। इस आंदोलन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे। कमिश्नर कार्यालय के भीतर जाने के प्रयास में कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई की स्थिति बन गई थी।
रीवा के मातगुवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई। दरअसल, मध्यप्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेसी दोपहर 2 बजे पद्मकर पार्क में एकत्रित हुए थे। उन्होंने वहां न्याय सत्याग्रह किया। इसके बाद वे कमिश्नर से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन मौजूद सीएसपी राजीव पाठक, कोतवाली थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत और पुलिस बल ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया।