शाजापुर। जिले के अकोदिया नगर में निकली तिरंगा यात्रा इस यात्रा में नगर परिषद अकोदिया, सांदीपनि विद्यालय और अन्य सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों और नगर परिषद के कर्मचारी सहित प्रतिनिधि शामिल हुए। भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद परमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान यात्रा समापन पर तिरंगे को लेकर नगर परिषद कर्मचारी और युवा मोर्चा मंडल महामंत्री के बीच कहां सुनी हो गई जहां गाली गलोज और एक दूसरे पर झूम झटकी करने लग गए जहां एक तरफ हाथों में तिरंगा थामे हुए पुलिसकर्मी ने वह भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है क्या भाजपा की यही है दशभक्ति जो तिरंगे को लेकर गाली गलौज करने पर उतारू हो रहे हैं।