बड़वानी। जिला मुख्यालय में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया इसअवसर पर जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
बड़वानी विधायक राजन मंडलोई भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इंद्रजीत छात्रावास से शुरू हुई सांस्कृतिक रैली में सभी लोग आदिवासी वाघ यंत्र, मादल, ढोल और फैपारिया की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़े डीजे की धुन पर भी लोगों ने जमकर नृत्य किया रैली कारंजा चौराहे, झंडा चौक और बस स्टैंड होते हुए राजघाट रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर पहुंची। वहां आदिवासी समाज के महापुरुषों बिरसा मुंडा, टंट्या भील, रॉबिन हुड, डॉ. भीमराव अंबेडकर और सावित्रीबाई फुले सहित अन्य क्रांतिकारियों की आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न लोगों ने वक्ता के रूप में अपने विचार रखे। पारंपरिक नृत्य, गीत और आदिवासी समाज की गौरवगाथा पर आधारित कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।
विधायक राजन मंडलोई ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं है। यह हमारी पहचान, संस्कृति और अधिकारों को सुरक्षित रखने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें। साथ ही आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी पारंपरिक धरोहर को भी आगे बढ़ाएं।