उज्जैन। श्रावण मास में एक शिवलिंग रोज अभिषेक मंडली द्वारा विगत 4 वर्षो से श्रावण मास में तराना नगर के शिवालयो में एक शिवलिंग रोज अभिषेक का सकल्प लेकर अभिषेक पूजन किया जा रहा था। वही उसकी पूर्णाहुति एवं समापन अवसर स्थानीय साईं गार्डन तराना में एक शाम शिव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं नगर की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना की गईं। जिसमें गणेश वन्दना के साथ भजन संध्या शुरू हुई, जो देर शाम तक चली। भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भजनों का आनन्द लिया। इस दौरान एक शिवलिंग रोज अभिषेक मंडली के पंडित राजेश शर्मा,के सानिध्य में शानदार भजनो की प्रस्तुति प्रदान की गईं। जिसमे एक शिवलिंग रोज अभिषेक मंडली की महिला मंडल लाल चुनरी की वेशभूषा में उपस्थित रही साथ ही सभी भक्त शिव भजनों पर जमकर थिरके तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे सभी मंडली के सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया वही बाहर से पधारे सभी अतिथियों का हार एवं माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।