BIG NEWS : शहर का अमर पैलेस इलाका और प्राइवेट जॉब करने वाली नंदिनी, जब राहुल के साथ पहुंची होटल तो लिया कमरा, फिर हुआ कुछ ऐसा..., खाकी की जांच में सामने आया ये घिनौना सच, जानिये क्या है पूरा मामला, पढ़े खबर

August 5, 2023, 11:34 am




इंदौर। शहर में भंवरकुआं क्षेत्र में स्थित प्राइम होटल में 24 जुलाई को आत्महत्या करने वाले दंपती के मामले में पुलिस ने मृत पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पहले महिला ने फांसी लगाई थी। इसके बाद पति ने उसे फंदे से उतारकर खुद अपनी जान दे दी। लेकिन महिला के परिवार के बयान के बाद और पूर्व में थाने में की गई शिकायतों के आधार पर पति को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में वकील का कहना है कि दंपती की मौत हो चुकी है, इसलिए आखिर में पुलिस को खात्मा ही करना पड़ेगा। एसीपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक रिंग रोड स्थित प्राइम होटल में राहुल वर्मा और नंदिनी सोलंकी वर्मा के सुसाइड मामले में पुलिस ने जांच के बाद धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है। मामले में नंदिनी के भाई राहुल और माता-पिता के बयान के बाद कार्रवाई की गई है। नंदिनी के पति राहुल की भी मौत हो चुकी है। लेकिन एसीपी अग्रवाल का कहना है कि नंदिनी ने राजेन्द्र नगर थाने में अपने पति राहुल वर्मा के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायतें की थी। इसके बाद वह अपनी मां और भाई के पास रहने चली गई। इस शिकायत को आधार बनाकर मृत पति को आरोपी बनाया गया है। पहले नंदिनी ने किया सुसाइड- एसीपी दीपेश अग्रवाल का कहना है कि 24 जुलाई को होटल प्राइम के रूम नंबर 306 में रुके नंदिनी और राहुल में से पहले महिला ने सुसाइड किया। इसके बाद राहुल ने उसे फंदे से उतारा और फिर खुद आत्महत्या कर ली। प्रांरभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नंदनी के फांसी लगाने के प्रमाण मिले हैं। राहुल द्वारा उसकी हत्या नहीं की गई है। यह था मामला- घटना भंवरकुआं इलाके में रिंग रोड स्थित प्राइम होटल की है। यहां राहुल वर्मा और नंदिनी सुसाइड के खुलासे से दो दिन पहले 22 जुलाई को होटल के रूम नंबर 306 में आकर ठहरे थे। 24 जुलाई सोमवार को दोनों के शव कमरे में पड़े मिले। दोपहर में कमरे से बदबू आने लगी तो कर्मचारियों ने होटल मैनेजर को सूचना दी। जिसके बाद दूसरी चाबी से लॉक खोल कर देखा तो दोनों की लाश मिली। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। राहुल और नंदनी दोनों अमर पैलेस इलाके के रहने वाले थे। यही रहकर दोनों ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया। छह माह बाद पारिवारिक विवाद होने पर दोनों अलग हो गए। नंदनी इसके बाद अपने भाई और मां के साथ जाकर रहने लगी। वह यहां रहते हुए विजय नगर में जॉब करती थी। 22 जुलाई को वह आईटी पार्क तक अपने भाई के साथ आई और यहां से कुछ देर बाद राहुल वर्मा के साथ चली गई। इसके बाद दोनों होटल में पहुंचे थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP