KHABAR : इंदौर के समाजसेवी का नीमच में सम्मान, सामूहिक सम्मेलन में 20 जोड़ों का विवाह, उत्कृष्ट कार्य के लिए शिव कोदिया का किया अभिनंदन, पढे़ खबर

April 25, 2024, 5:24 pm




इंदौर। सकल पंच बसीटा धोबी समाज के 20 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को किशनगढ़ ताल स्थित भादवा माता मंदिर के पास किया गया। इस अवसर पर संतश्री गाडगे बाबा के आदर्श वचनों से प्रेरणा लेकर समाज में फैली विकृतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया। समारोह में नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, परिवार का हर बच्चा शिक्षित हो, स्वच्छता अभियान, जल बचाओ अभियान, वृक्ष बचाओ अभियान, पक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान का प्रचार-प्रसार और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठजन को भादवा माता का प्रतीक चिह्न शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के इंदौर नगर अध्यक्ष शिवनारायण कोदिया का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भादवा माता सकल पंच बसीटा धोबी समाज के अध्यक्ष किशोर बसीटा, भादवा माता बासीटा धोबी समाज के अध्यक्ष दुलीचन्द दरकूनिया, बाबूलाल बंजरिया, नेमीचंद बसीटा आदि अतिथि मंच पर मौजूद थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP