BREAKING NEWS
REPORT : कलेक्टर बाथम ने किया नाले तथा तालाबों का.. <<     NEWS : शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स).. <<     NEWS : विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शहर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा.. <<     NEWS : तपती गर्मी में अघोषित बिजली कटोती से आमजन.. <<     NEWS : शहर में पानी की सप्लाई को लेकर जिला कलक्टर.. <<     KHABAR : राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पटवा स्कूल की तनीषा पाटीदार ने 12 वीं.. <<     KHABAR : हाथीपावा पहाडी पर समन्वित रूप से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन बीघा पर लगे.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का चीताखेडा-जीरन मार्ग और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी का बवाल, जब.. <<     KHABAR : जयसिंहनगर के आबादी वाले इलाके में आया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर की.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 5, 2024, 11:00 am
KHABAR : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, अधिकारियों व सेवाभावी लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, पढ़े खबर 

Share On:-

खरगोन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर द्वारा 04 मई को रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार जैन ने विशेष न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान, कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश मैरी मार्ग्रेट फ्रांसिस डेविड, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, जिला न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार कुण्डू, जिला न्यायाधीश भगवान दास राठौड़, जिला न्यायाधीश दीपक चौधरी, व्यवहार न्यायाधीश महेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

फॉरेस्ट विभाग के एसडीओ एमएस मौर्य, डॉ किरण वर्मा एवं डॉ हेमेन्द्र मुछाला ने भी सरस्वती पूजन किया। अपने प्रेरक उद्बोधन में प्रधान जिला न्यायाधीश सुनील कुमार जैन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। लेकिन आम व्यक्ति में रक्तदान को लेकर काफी भ्रांतियां होती है। उनका निराकरण करने के लिये सेमिनार आयोजित किया जाना चाहिये जिसमे डॉक्टर्स रक्तदान से होने वाले बेनिफिट बताएं। इससे लोगांे मंे जागरूकता आएगी और अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान करने के लिये आगे आएंगे। विशेष न्यायाधीश मोहम्मद मूसा खान ने भी रक्तदान करने के फायदें बताएं।        

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में रक्तदान शिविर की जानकारी दी। जिला चिकित्सालय खरगोंन के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हेमेन्द्र मुछाला ने बताया कि कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच हो, वजन 45 किलो से ऊपर हा,े सुगर, बीपी, थायराइड जैसी बीमारी नहीं हो वे रक्तदान कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति एक बार रक्त देने के बाद 90 दिन के बाद ही दूसरी बार रक्त दे सकता है। एकत्रित किये गए रक्त की हेपेटाइटिस बी एवं सीएचआईवीए, वीडीआरएल और मलेरिया की जांच के बाद ही किसी मरीज को रक्त दिया जाता है।              

रक्तदान शिविर का संचालन पीएलवी दुर्गेश राजदीप ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ व्यवहार न्यायाधीश महेंद्र सिंह और नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चौतन्य पटवारी के रक्तदान से शुरु हुआ। फारेस्ट विभाग की टीम ने रक्तदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई विभाग के एसडीओ एमएस मौर्य, डिप्टी रेंजर प्रदीप पंचोली के साथ वन रक्षक रक्तदान करने पहुंचे। वन विभाग के नारायण अवास्या, राघवेंद्र सिंह कौरव, अंकित यादव, संजय यादव, हरीश पटेल ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डलेश्वर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण वर्मा ने भी रक्तदान किया। उप जेल मण्डलेश्वर की जेलर श्वेता मीणा ने अपने भाई गौरव चौधरी, प्रहरी विजयेंद्र वर्मा के साथ रक्तदान किया। महेश्वर जेलर बुद्धि विलास प्रहरी जीवन मोरे, टीप राज भालसे ने रक्तदान किया। किसान राकेश सड़वा ने 10वी बार और युवा शिक्षक जीतू एमजे ने तीसरी बार रक्तदान किया। शासकीय महाविद्यालय के एनएसएस वालेंटियर कार्यक्रम अधिकारी प्रो चेतना सिद्धड के साथ पहुंचे व रक्तदान किया। इनमें विधि कोठारी, कुम कुम नागरे, योगेश कुमावत, रितेश वर्मा शामिल है। रक्तदान शिविर में कुल 35 यूनिट रक्तदान हुआ।

रक्तदान में इनकी भूमिका सक्रिय रही-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डॉ किरण वर्मा के साथ लेब टेक्नीशियन गजेन्द्र सेन, फार्मासिस्ट रविन्द्र कनेश, रेडियोलॉजिस्ट शरद पवार, नर्सिंग ऑफिसर रेखा सोलंकी, संध्या सिगनदुबे, गीता गार्डे, एव सचिन शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। ब्लड बैंक खरगोन की टीम ब्लड बैंक प्रभारी डॉ हेमेन्द्र मुछाला के साथ टेक्नीशियन मोहन सोनी, जितेन्द्र गुप्ता, स्टाफ नर्स हरीश चौबे ने रक्त एकत्रित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी जोजु एम आर, दुर्गेश, राजदीप रितु वमार्, सुनीता भालस,े अंजली कुमरावत ने प्रचार प्रसार किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE