KHABAR : जैन समाज का अनुशासनोदय संस्कार शिविर भोपाल में, 8 से 18 वर्ष तक के बच्चे सीखेंगे जैनत्व के संस्कार और व्यक्तित्व विकास, पढे़ खबर

May 5, 2024, 11:05 am




भोपाल। रायसेन रोड स्थित संस्कृति गार्डन में जैन समाज का दो दिवसीय अनुशासनोदय संस्कार शिविर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। आयोजन के पहले दिन शनिवार को शिविर में लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। जहां जैन दर्शन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के परिचय और फास्ट फूड के नुकसान आदि पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिए गए। बच्चों के द्वारा भी अनेक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ जस्टिस अभय गोहिल, ऋषभ दिवाकर पूर्व पुलिस महानिदेशक, कवींद्र कियावत पूर्व कमिश्नर, जयश्री कियावत, शैलेन्द्र कियावत, आदर्श जैन जिला जज, नवनीत गोधा , सनत जैन पत्रकार, प्रमोद, हिमांशु सहित अनेक विशिष्ट नागरिक मौजूद रहे। अनुशासनोदय समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में 4 और 5 मई को होने वाले इस शिविर में जैन समाज के 8 से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाएं धार्मिक, सामाजिक, और पारिवारिक मूल्यों के साथ व्यक्तित्व निर्माण के गुर सीखेंगे। समिति के सदस्य सिद्धार्थ , राजेश सौरभ ने सभी सम्माननीय समाज जनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP