KHABAR : इव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण कर लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 10:56 am




खरगोन। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए खरगोन एवं खण्डवा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान कराया जाएगा। मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईव्हीएम के माध्यम से कराया जाएगा। मतदान के लिए ईव्हीएम को तैयार करने कमीशनिंग का कार्य 04 मई 2024 से प्रारंभ कर दिया गया है। कमीशनिंग का कार्य पीजी कॉलेज खरगोन में बनाएं गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता की मौजूदगी में किया जा रहा है।           कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पीजी कालेज के स्ट्रांग रूम पहुंचकर ईव्हीएम के कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया और कमीशनिंग कर रहे कर्मचारियों से कहा कि यह कार्य पूरी सावधानी के साथ करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल, कमिशनिंग की नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर पूर्वा मंडलोई, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर, रविन्द्र उज्जैनकर उपस्थित थे।     ईव्हीएम और वीवीपेट की कमीशनिंग के तहत मतदान में उपयोग में लाई जाने वाली प्रत्येक मशीन की बेलट यूनिट पर मतपत्र चस्पा किये गये हैं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों की मौजूदगी में इनसे मॉकपोल (दिखावटी मतदान) भी कराया गया। मॉकपोल के बाद ईव्हीएम मशीनों को डाटा क्लीयर कर स्विच ऑफ कर उनमें नये बैटरी पेक लगाये जा रहे हैं। मतदान के लिये तैयार की गई इन मशीनों को पीजी कालेज खरगोन में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभावार और मतदान केन्द्रवार रखा जा रहा है। कमीशनिंग और स्ट्रांग रूम में इन्हें रखे जाने की समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।खरगोन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, कसरावद, खरगोन, भगवानपुरा एवं खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बड़वाह एवं भीकनगांव की ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य पीजी कॉलेज खरगोन में किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP