BREAKING NEWS
REPORT : कलेक्टर बाथम ने किया नाले तथा तालाबों का.. <<     NEWS : शतरंज की जिला स्तरीय अंडर-17 (ओपन एवं गर्ल्स).. <<     NEWS : विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शहर के सीएम राइज विनोबा स्कूल को शिक्षा.. <<     NEWS : तपती गर्मी में अघोषित बिजली कटोती से आमजन.. <<     NEWS : शहर में पानी की सप्लाई को लेकर जिला कलक्टर.. <<     KHABAR : राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पटवा स्कूल की तनीषा पाटीदार ने 12 वीं.. <<     KHABAR : हाथीपावा पहाडी पर समन्वित रूप से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन बीघा पर लगे.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का चीताखेडा-जीरन मार्ग और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी का बवाल, जब.. <<     KHABAR : जयसिंहनगर के आबादी वाले इलाके में आया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर की.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 5, 2024, 11:05 am
NEWS : लघु नाटिका के माध्यम से दिया संदेश बच्चों पर अपनी इच्छाएं नहीं थोपे अभिभावक, अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में श्री जैन दिवाकर महिला परिषद द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। तप-साधना करने वालों की अनुमोदना के पर्व आगामी अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में श्री जैन दिवाकर महिला परिषद चित्तौड़गढ़ के राजमति ग्रुप के द्वारा शहर की ऋतुराज वाटिका में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ये आयोजन भगवान ऋषभदेव की आराधना के साथ धर्म व भक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। 
परिषद की अध्यक्ष अंगूरबाला भड़कत्या ने बताया कि आयोजन के तहत धार्मिक प्रश्नोत्तरी व लघु नाटिका की प्रस्तुति देने के साथ विभिन्न धार्मिक गेम्स भी खिलाए गए। कार्यक्रम का आगाज नवकार महामंत्र के मंगलाचरण के साथ नगीना मेहता, इंदु बाफना, रेखा मेहता, रूचि बोहरा, आशा भड़कत्या ने किया। अतिथियों का स्वागत मीना मेहता, निर्मला नाहर व आशा नंदावत ने किया। नृत्य के माध्यम से बहनों ने भगवान ऋषभदेव की भक्ति व आराधना का भाव प्रस्तुत किया। नृत्य प्रस्तुति देने वालों में स्वीटी भड़कत्या, संगीता सिंघवी, राजबाला भड़कत्या, मीनाक्षी भड़कत्या, अंतिमा बोहरा आदि शामिल थे। 
भगवान ऋषभदेव के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन मोनिका चीपड़ व अंजलि नाहर ने किया। इस कार्य में सहयोग सीमा मेहता ने प्रदान किया। अभिभावकों की अपेक्षाएं पूरी नहीं कर पाने से निराश बच्चों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं की घटनाओं पर केन्द्रित लघु नाटिका की प्रस्तुति देकर यह संदेश दिया गया कि अभिभावक बच्चों पर अपनी इच्छाओं ओर सपनों को थोपने की बजाय बच्चें जिसमें रूचि रखते है उसी क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराए ताकि वह जीवन में सफलता प्राप्त कर सके। 
लघु नाटिका में प्रस्तुति देने वालों में सुमन चीपड़, अंजू चीपड़, मोनिका बोहरा, विनिता नाहर, रितु बोहरा, परी, रैना चीपड़ आदि शामिल थे। जैन दर्शन में शुमार 16 सतियों के जीवन चरित्र पर आधारित गेम अंजू चीपड़ व मोनिका बोहरा ने खिलाया। भगवान महावीर के जीवन चरित्र पर आधारित हाउजी गेम का संचालन प्रमिला बोहरा व खुश्बू बोहरा ने किया। 
महिला परिषद की अध्यक्ष अंगूरबाला भड़कत्या ने कहा कि जैन संस्कृति व दर्शन से जोड़ने वाले इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी ओर बच्चों में भी अपने धर्म ओर समाज से जुड़ाव गहरा हो सके ओर वह भी अपने तीर्थंकर भगवान के जीवन चरित्र को जानने के साथ उनके दर्शन को अपने जीवन में अंगीकार कर सके। उन्होंने बताया कि आगामी जून माह में महिला परिषद द्वारा गुरू भगवन्तों के सानिध्य में बहनों ओर बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा। भगवान ऋषभदेव के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर धर्म के पथ पर चलते रहने का संकल्प दिलाते हुए आभार महिला परिषद की महामंत्री नगीना मेहता ने जताया। आयोजन में जैन दिवाकर महिला परिषद की सभी ग्रुपों की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। 
आयोजन में वरिष्ठ सुश्राविका सोहनदेवी चीपड़, उमराव मारू, कमला भड़कत्या, पुष्पा मेहता, संरक्षक आशा चीपड़, ललिता चीपड़, अरूण मेहता ने बहनों को पुरस्कार प्रदान किए। महिला परिषद की कोषाध्यक्ष सीमा सिपानी, उपाध्यक्ष विमला सेठिया, नीलम तरावत, नीमा मेहता, अनिता भड़कत्या, अनिता बाबेल, स्मिता तरावत आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में राजमति ग्रुप की आशा बोहरा, किरण बोहरा, मीना सिंघवी, सुरेखा चीपड़, संध्या चीपड़, रंजना चीपड़ सहित कई बहनों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE