KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बाल शिक्षा निकेतन व शासकीय कन्या उमावि में मतदान दलों को दिया जा रहा दूसरे चरण का प्रशिक्षण, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 10:53 am




खरगोन। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर खरगोन जिले में मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय खरगोन में बाल शिक्षा निकेतन एवं शासकीय कन्या उमावि खरगोन क्रमांक-01 में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 04 मई से प्रारंभ किया गया है। 04 मई को विधानसभा क्षेत्र खरगोन एवं कसरावद के मतदान दलों के 2550 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान दलों के सदस्यों को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए फेसिलेशन सेंटर बनाया गया है।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने बाल शिक्षा निकेतन पहुंचकर मतदान दलों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि मतदान दल के सदस्यों को ईव्हीएम की कार्यप्रणाली अच्छी तरह से समझाएं और उनकी सभी शंकाओं का समाधान करें। मतदान दलों को इस तरह से प्रशिक्षित करें कि वे ईव्हीएम के संचालन में पूरी तरह से पारंगत हो जाए।     मतदान दल के जिन सदस्यों की ड्यूटी दूसरे लोकसभा क्षेत्र में लगी है उन्हें डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मतदान दल के ऐसे सदस्य फेसिलेशन सेंटर पर डाक मतपत्र से मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान दलों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अमित शर्मा, राजेश कानुनगो, अश्विन गुप्ता द्वारा दिया जा रहा है।  

संबंधित समाचार

VOICE OF MP