BIG REPORT : 28 अप्रैल से इंदौर में बागेश्वर बाबा की कथा, लोकसभा चुनाव के 8 दिन पहले होगी खत्म, विधानसभा 2 में होगा कथा का आयोजन, पढे़ खबर

April 26, 2024, 2:48 pm




इंदौर। 28 अप्रैल से बागेश्वर धाम वाले बाबा की कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह कथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में आयोजित की जाएगी। इस 7 दिवसीय कथा का आयोजन रमेश मेंदोला मित्र मंडल के द्वारा कराया जा रहा है। यह श्रीमद् भागवत कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी मेला ग्राउण्ड पर होगी।   कथा भजन एवं आरती का कार्यक्रम हर दिन शाम चार बजे से रात 10 बजे तक होगा। इस कथा समाप्ति के आठ दिन बाद 13 मई को इंदौर में वोटिंग होना है। आयोजन के लिए भारी पंडाल लगाने काम काम तेजी से जारी है और यहां लगातार बीजेपी के नेता दौरा कर आयोजन की जानकारी ले रहे हैं। आयोजन में हर दिन हजारों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।   कथा विधानसभा दो में कराई जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाली विधानसभा दो है, जहां मेंदोला 1.07 लाख वोट से जीते थे। बीजेपी इस बार मिशन 8 लाख की जीत के लिए यहां से ही डेढ़ लाख वोट की लीड की उम्मीद कर रही है, इसी तरह विजयवर्गीय की विधानसभा 1 से भी एक से डेढ़ लाख लीड का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में यह दोनों विधानसभा अहम है। इसलिए यहां कथा रखी गई है, अधिक वोट की लीड से भोपाल से लेकर दिल्ली तक इंदौर एक और दो दोनों का राजनीतिक कद बढ़ाने की यह कोशिश है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP