KHABAR : श्रमिक दिवस पर महिमा फाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड मैं विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, पढे़ अबरार पठान की खबर

May 2, 2024, 10:21 am




खरगोन। अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर के आदेश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति कसरावद विवेक जैन साहब के निर्देश एवं मार्गदर्शन में श्रमिक दिवस के अवसर पर कसरावद तहसील के भील गांव स्थित महिमा फाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड मैं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पैरा लीगल वालंटियर आकिलल खान द्वारा श्रमिकों को विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों की रक्षा हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही बताया कि विधिक सहायता सलाह कौन व्यक्ति ले सकता है और निशुल्क विधिक सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं साथ ही लोक अदालत एवं आपसी समझो तो के द्वारा मामले का निराकरण करने की सलाह दी। पैरा लीगल वालंटियर डॉक्टर सुदर्शन गोखले द्वारा श्रमिक भाई बहनों को को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कहीं साथ ही अपने संस्थान पर दसवीं कक्षा के हिंदी माध्यम के छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने की बात कही महिमा फाइबर्स डायरेक्टर प्रहलाद अशोक एवं प्रोडक्शन हेड राम सिंह यादव  द्वारा अतिथियों का फूलमाला एवं पुष्प कुछ से स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार मेंटेनेंस हेड द्वारा किया गया कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलिंटियर आकिल खान, देवदत्त एक्कल, डॉक्टर सुदर्शन गोखले, सुरेश चंद्र वर्मा न्यायालय कर्मचारी, कंपनी की ओर से सुनील कुमार  सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP